• Wed. Apr 24th, 2024

अब Iphone और Ipad यूजर भी कर पाएंगे PiP मोड का इस्तेमाल

PIP मोड को Iphone और ipad यूजर कर सकेंगे इस्तेमाल:


Iphone और ipad को यूज करने वालों  के लिए youtube ने जारी किया एक खास फीचर जिस से अब आईफोन और आईपेड  यूजर भी कर पाएंगे इस फीचर का इस्तेमाल

यूट्यूब ने जारी किया PIP मोड:

PIP मोड इस मोड को Ipad और Iphone के लिए जारी कर दिया गया है. ये बात  आईफोन लर्वस के लिए काफी  खुशी की बात साबित होने वाली है. इस मोड के आने से सभी Iphone यूजर्स अपने मोबाइल में दूसरे  एप्स का इस्तेमाल करते हुए भी यूट्यूब विडीयोज का मजा उठा सकते है।

कैसे करे फीचर का इस्तेमाल :

यदी आप किसी एप का इस्तेमाल करते समय वीडीयो को देखना या सुन ना चाहते है. तो अब आप अपने आईफोन पर एसा कर पाएंगे इस pip मोड के आने  से आप अपने फोन में इस्तेमाल हो रहे ऐप की विंडो को अगर ऑफ भी कर दे तब भी आपकी वीडीयो बंद नहीं होगी आप तब भी उठा पाएंगे उस विडीयो का मज़ा एप के बंद हो जाने पर वीडीयो छोटी वींडो मे बदल कर आपकी स्क्रीन पर आने लगेगी जिस से आपके वीडीयो देखते समय किसी बाधा का सामना अब आपको नहीं करना होगा 

एंड्रॉयड यूजर  पहले से कर रहे है इस्तेमाल:

आपको बता दें इस फीचर को यूट्यूब ने आईफोन और आईपेड यूजर के लिए अब जारी किया है लेकिन इस  फीचर को  एंड्रॉयड यूज़र ANDROID OREO के समय से इसका इस्तेमाल कयते आ रहे है. लेकिन अब इसका लुफ्त सभी IPHONE यूजर्र भी उठा पाएंगे पर ये फीचर उन्हीं यूजर को प्राप्त होगा जिनके पास यूट्यूब का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होगा बता दें की US में इसे सभी यूजर के लिए लाया जा रहा है।

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)