लखीमपुर: लखीमपुर में एक ऐसा भी गांव है जहां महिलाएं मतदान नहीं कर सकती हैं क्यों की यहां के पुरुष महिलाओं का मतदान
करने बुरा मानते हैं हमेशा की तरह इस बार भी मतदान कर्मियों
ने 11:30 बजे तक राह देखी लेकिन कोई भी महिला वोट डालने
नहीं गई. असल में गणेशपुर के पुरुषों को मानना है कि महिलाओं का वोट देना सही नहीं है. प्रशासन ने महिलाओं को मतदान देने के अधिकार की हिम्मत दिखाया लेकिन इस बार कोई कोशिश नहीं की गईं. 2010 में महिला चुनाव में खड़ी थी उसके बावजूद महिलाओं ने मत का इस्तेमाल नहीं किया हालांकि ये प्रक्रिया 70 साल से चल रही है. प्रशासन ने कोशिश किया कि महिलाओं का मतदान देने के लिए राज़ी किया जाए लेकिन यहां के लोग में कोई असर नहीं हुआ.
इस बार प्रशासन ने मतदान के लिए प्रेरित करने की कोशिश भी नहीं
किया उनका मानना है कि लोगों को कुछ समझ नहीं आता है जब महिलाओं को मतदान देने की बात होती है. आज भी आधा मतदान पड़ जाने के बाद महिलाएं नहीं नज़र आई क्यों की पुरुष सलाह देते हैं कि ये ग़लत है और वो उसका पालन कर रही है. कोविड 19 होने के बावजूद पुरुष भारी तादाद में मतदान कर रहे हैं.
अंज़र हाशमी