• Thu. Mar 28th, 2024

उत्तरप्रदेश: संगम नगरी पहुंचे आप सांसद संजय सिंह, आप सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का किया वादा

प्रयागराज: आप आदमी पार्टी के विधानसभा सांसद संजय सिंह का संगम नगरी में सितंबर 18 को आगमन हुआ। यहा उन्होंने पहुंचकर आज तक के चैनल यूपी तक की बहस में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रयागराज के जिला अध्यक्ष डॉ अल्ताफ अहमद समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम प्रयागराज स्थित कान्हा श्याम होटल में आयोजित किया गया। इसमें आम आदमी पार्टी के सभी नेता मौजूद रहे। उन्होंने बहस के दौरान संगम नगरी के लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में आप का मुख्यमंत्री चुने जाने पर लोगों को 300 मुफ्त बिजली देने का वादा किया। इसके अलावा भरोसा दिलाया कि आप को सरकार बनने के बाद लोगों को बकाया बिल भी माफ किया जाएगा।

‌इसके बाद संजय सिंह अशोक नगर स्थित सर्किट हाउस पहुंचे। वहा पर मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि ” प्रदेश की जनता को आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 300 मुफ्त बिजली मिलेगी और सारा बकाया माफ किया जाएगा। आजादी के 75 साल होने के बाद हम 24 घंटे बिजली के लिए इंतजार कर रहे हैं “। इसके अलावा संजय सिंह ने नेताओं के मुफ्त बिजली मिलनी की बात कही जिसमें उन्होंने बताया कि जनता के पैसे से जनता का फायदा होना चाहिए। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी यूपी की संगम नगरी प्रयागराज से मुफ्त बिजली अभियान अक्टूबर के पहले हफ्ते में जनता के सामने रखने की शुरुआत कर सकती है।

आपको बता दे कि आप ने यूपी आगामी चुनाव के लिए 100 प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया है। इसके साथ ही सांसद संजय सिंह ने चुनाव के लिए नीति बना लिया है। जानकारी के अनुसार आप विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही जिसका प्रभाव स्पष्ट तरह से देखना को मिल रहा है।

अंज़र हाशमी, उत्तरप्रदेश।