• Thu. Apr 18th, 2024

भारत में जाल फैलाना चाहता है इस्लामिक स्टेट, साजिश का खुलासा

शुक्रवार को एन आई ए कहा कि इसने अब तक इस्लामिक स्टेट से जुड़े कम से कम 37 केसों की जांच की है। सबसे ताजा मामला जून 2021 का है। एजेंसी ने बताया कि इन 37 केसों में अब तक कुल 168 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। लगातार ऑनलाइन प्रॉपेगेंडा के जरिए जाल फैला रहा है। एनआईए की ओर से जारी बयान में कहा गया है।उसे ऑनलाइन हैंडलर्स से बातचीत के लिए ललचाया जाता है जो विदेशों में मौजूद होते हैं और इनक्रिप्टेड सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए संपर्क साधते हैं। झांसे में आए व्यक्ति के भोलेपन के आधार पर हैंडलर्स उनका इस्तेमाल डिजिटल कॉन्टेंट अपलोड करने आतंकी समूह की सामग्री का स्थानीय भाषा में ट्रांसलेशन, मॉड्यूल बनाने आईईडी बनाने टेटर फंडिंग और हमलों में किया जाता है।विदेशी सैनिकों की वापसी के साथ ही यहां तालिबान और इस्लामिक चरपंथियों ने कब्जा जमा लिया है। इसके बाद से भारत जैसे पड़ोसी देशों के साथ ही पश्चिमी देशों में भी आतंकवाद का खतरा बढ़ने की आशंका जाहिर की जा रही है।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)