• Fri. Sep 13th, 2024

हत्या के आरोप में संदिग्ध पहलवान सुनील कुमार ने जमानत की मांग की

May 18, 2021 Reporters24x7 , ,

पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय सागर राणा की हत्या का आरोप है। मामले में उनके और अन्य आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी किया गया है।बता दें कि सुशील कुमार और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उनपर दबाव बनाने के लिए ससुर, पत्नी और अन्य परिजनों से भी लगातार पूछताछ जारी है।रेसलर सुशील कुमार दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले छत्रसाल स्टेडियम में OSD के पद पर तैनात हैं. हत्या और अपरहण के मामले में फरार होने और LOC खुलने के बाद भी दिल्ली सरकार ने सुशील को उनके पद से अब तक नहीं हटाया है।पुलिस के मुताबिक, दिल्ली मे लॉकडाउन के बाबजूद रेसलर सुशील, लारेंस विश्नोई और काला जखेड़ी गैंग के बदमाशों को लेकर स्टेडियम में दाखिल हुए थे. जहां रेसलर के दो गुटों में मारपीट हुई, जिसमें एक रेसलर की मौत हो गई थी।इसी केस में दिल्ली पुलिस सरगर्मी से सुशील कुमार की तलाश में जुटी है।दिल्ली पुलिस सुशील कुमार के ससुर सतपाल सिंह के साथ ही करीब दर्जनभर लोगों से पूछताछ कर चुकी है। नाम सामने आने के बाद से ही सुशील अंडरग्राउंड चल रहा है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने आजतक को बताया था कि इस हत्याकांड में सुशील कुमार के शामिल होने के सबूत भी हाथ लगे हैं, लेकिन इन सबके बारे में पूछताछ के लिए आरोपी का गिरफ्तार होना जरूरी है।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)