• Thu. Mar 28th, 2024

चक्रवाती तूफान ताऊते की दस्तक, जोधपुर में सुबह से बारिश, मौसम में ठंडक


जोधपुर।चक्रवाती तूफान ताऊते को आहट जोधपुर मैं महसूस की जा रही है। रात से ही हल्की हल्की बारिश व हवााएं चल रही है। लगातार बारिश के कारण सड़को पर पानी भी भर गया है। वही लॉक डाउन ऊपर से बारिश ने लोगो को घर मे रहने से मजबूर कर दिया है।
दुकान व आमतौर पर खुले रहने वाले बाजार बंद है जिससे लोग घरों मैं रह कर ही मौसम के बदलाव को देख रहे है जोधपुर के बारिश के दौर मैं मिर्ची बड़े खाने की प्रथा है पर अभी लॉक डाउन के कारण सभी इस प्रथा से दूर है ।
मौसम विभाग के अनुसार उनके वेज्ञानिको का क्या है कहना
मौसम वेज्ञानिको के अनुसार उतर दिशा मे बढ़ने के कारण जोधपुर मैं अच्छी बारिश करेगा। इसका ज्यादा प्रभाव उदयपुर,पाली सिरोही व डूंगरपुर मैं रहेगा । जबकि जोधपुर,कोटा व अजमेर मैं कुछ स्थानों पर 50 से 60 किमी से हवा चलने व भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम वेज्ञानिको के अनुसार उदयपुर से होकर यह जोधपुर संभाग मैं प्रवेश करेगा ।

शुभम जोशी