• Sat. Apr 20th, 2024

कांग्रेस MLA के एक साल तक नंगे पाव वाले तप्शया करने से सीएम ने की जिले बनाने की मांग पूरी

कल राजस्थान के सीएम अशोक गहलौत ने 19 नये जिले बनाने की स्वीकृति प्रदान की. वहा 19 नये जिले बनाये जायेंगे इसके पीछे खास वजह ये है कि कांग्रेस mla ने 1 साल तक बिना चप्पल और जूतों के रहकर तपस्या की हम आपको बता दे पचपदरा से कांग्रेस विधायक मदन प्रजपत ने बालोतरा को जिला बनाने के लिए विधानसभा के बाहर अपने जूते उतरे थे और ये एलान किया था कि जबतक बालोतरा को जिला नही बनाया जायेगा तबतक वो जुता और चप्पल नही पहनेंगे।

कही ना कही इसीलिए अशोक गलहौत को ये फैसले लेने पड़े राम लोहिया के नेतृत्व में एक कमिटी बनाई गई थी जिसके जाच पड़ताल के बाद इन स्थानों को जिला बनाने की मांग पूरी की गयी मदन प्रजापत जब भी कही जाते थे तो बिना जूतों के ही जाते थे और लोगो से कहते थे सरकार एक दिन मेरी मांग जरूर पूरी करेगी। 2018 के चुनाव से पहले उन्होंने बालोतरा जनता से वादा किया था मै जीत गया तो बालोतरा को जिला जरूर बना दूंगा इसी प्रण के लिए मार्च 2022 मे उन्होंने अपने जूते उतार दिया था उसके बाद सर्दी गर्मी बरसात में वो ऐसे ही रहे है जब भारत जोड़ो यात्रा के समय वो राहुल गाँधी से मिले थे तो नंगे पाव ही थे और ऐसे ही पूरी यात्रा किये थे जब कांग्रेस आदिवेशन मे शामिल होने के लिए मदन प्रजपत नंगे पाव पहुँचे थे तभी मुख्यमंत्री श्री अशोक गलहौत ने आश्वस्त किया था और 2023 मे बालोतरा को जिला बनाने की बात हो गया।