• Thu. Mar 28th, 2024

लॉर्ड्स में मिली जीत का भारतीय टीम ने ऐसे बनाया जश्न

टीम इंडिया ने ड्रेसिंग रूम में जमकर जीत का जश्न मनाया मोहम्मद सिराज डांस करते नजर आए तो विराट कोहली चिल्लाते हुए दिखे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने ड्रेसिंग रूम के सेलिब्रेशन का वीडियो BCCI.TV पर शेयर किया है। इस वीडियो में टीम इंडिया मैदान से लेकर ड्रेसिंग रूम तक जश्न मनाती नजर आई। कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस जीत से बेहतर कुछ नहीं हो सकता क्योंकि पूरी टीम ने जो कैरेक्टर दिखाया वो शानदार था। मैच के चौथे दिन तक इंग्लैंड की टीम काफी हावी नजर आ रही थी। लेकिन पांचवें दिन टीम इंडिया ने जबर्दस्त वापसी की। 272 रनों का टारगेट देने के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 120 रनों पर समेट डाला। इस मैच में स्पिनर के खाते में एक भी विकेट नहीं गया और इंग्लैंड के 20 विकेट तेज गेंदबाजों ने ही मिलकर लिए। दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे ने 61 और मोहम्मद शमी ने नॉटआउट 56 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत ने 209 रनों तक आठ विकेट गंवा दिए थे इसके बाद शमी और जसप्रीत बुमराह ने स्कोर 298 रनों तक पहुंचाया। बुमराह 34 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 391 रन बना डाले। भारत ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 298 रनों पर घोषित की और इंग्लैंड को 272 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में इंग्लैंड 51.5 ओवर में 120 रनों पर ऑलआउट हो गया।

सतीश कुमार (ऑपरेशन हेड, साउथ इंडिया)