• Fri. Apr 19th, 2024

अब मशहूर डेटिंग ऐप टिंडर पर मिलेगी कोविड वैक्सीनेशन से संबंधित सभी जानकारी

मशहुर डेटिंग ऐप से मिलेगी कोविड से संबंधित जानकारी:

मशहुर डेटिंग ऐप टिंडर भी अब आपको देगा कोविड वैक्सीनेश से जुड़ी सभी अपडेट जी हां बिलकुल सहीं पढा आपने अब से टिंडर जो की एक डेंटिंग ऐप के लिए काफी ज्यादा प्रचल्लित माना जाता है. अब आपको देगा कोविड से जुड़ि सभी जानकारी

कैसे मिलेगी जानकारी ऐप पर:

देश विदेश में टिका अभियान जोरो शोरों से है एसे में सरकार टीकाकरण को लेकर काफी जाग्रुक्ता फैला रही है. इतना ही नहीं टीकाकरण के प्रति जाग्रुक्ता फैलाने काफी टेक कंपनीया भी है जो सामने आ रही है जिसमें अब टिंडर भी शामिल हो चुका है. आप सोच रहे होंगे के डेटिंग ऐप पर कैसे टीकाकरण के बारें में जाग्रुक्ता फैलेगी तो बता दें की टिंडर अपने ऐप पर एजुकेशनल गाइड को शेयर करेगा जहां टिंडर अपने मेंबर को अपने प्रोफाइल पर वैक्सिनेशन स्टेटस और स्टिकर दिखाने का ऑप्शन देगा ये टिंडर के भारतिय मेंबर के लिए ही होगा इस के ज़रिए टिंडर आपको रेलिवेंट सोर्सिस से भी कनेक्ट कर आपकी मदद करेगा

कोवीड से जुड़ी जानकारी देगा टिंडर:

नए डिजीटल एजुकेशन गाइड इन ऐप इंटरएक्टिव रिसोर्स को देगा इतना ही नहीं आपसे कोविड से रिलेटिड कुछ सवाल पूछे जाएगे जिसका आपको जवाब देने होगे

कौनसे सवाल पूछे जाएगे:

ऐप के ज़रिए काफी सवाल पूछे जा सकते है उद्हारण के तौर पर आपको बताए तो आपसे पूछा जाएगा कि “वैक्सीन क्या है” “क्या वैक्सीन की डोज लेने के बाद कोरोना हो सकता है?” एसे कई सवाल आपसे पूछे जा सकते है. लोगो में डोज को लेकर अब तक काफी क्यास लगा रहे है जहां ये भी देखा जा रहा है कि लोगों में काफी भ्रम फैलाया जा रहा है. जिसे लेकर लोग वैक्सीनेशन की डोज़ को लेकर के मना कर देते है.

कई अपडेट औऱ भी देखने को मिलेंगे ऐप्लीकेशन में :

फिलहाल आप टिंडर को सिर्फ डेटिंग ऐप के लिए इस्तेमाल करते आ रहे है लेकिन अब आपको ये कोविड से जुड़ी सभी जानकारी को उपलब्ध कराएगा जो कि लोगों के लिए काफी मददगार साबित होने वाला है. लेकिन ऐप में एसे कई और अपडेट आपको देखने को मिल सकते है जहा वैक्सीन सेंटर के नाम से आपको एक फीचर देखने को मिल सकता है.ये फीचर्स WHO और COWIN.GOV.IN से रिसोर्स लेकर यूज़र्स को जानकारी उपलब्ध कराए जाएगी इस से मेंबर को सरकार से अप्रूव वैक्सीन की जानकारी मिलने में आसानी होगी साथ ही इस से आप वैक्सीनेशन साइट के लिए आप अपॉइंटमेंट भी बुक करा सकते हैं.

टीकाकरण करवाए कोरोना से जान बचाएं:

वैक्सीनेशन की डोज़ लगवाने के बाद किसी भी ऐप पर आपको प्रोफाईल स्टिकर्स फीचर नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है. लेकिन टिंडर के इस नए अपडेट के चलचे आप वैक्सीनेशन की डोज़ लेने के बाद प्रोफाईल स्टीकर के ज़रिए आप अपने स्टेटस को अपलोड कर सकते है.साथ ही आप अपने पोटेंशियल मैच को वैक्सीनेशन के लिए कह सकते है.आप वैक्सिनेशन सेंटर से स्टीकर्स को अपनी प्रोफाईल पर लगा सकते है.

कई स्टीकर्स को कराया जाएगा उपलब्ध:

वैक्सीनेशन पूरा हो जाने पर इस फीचर के ज़रिए अपनी प्रोफाइल में स्टिकर्स को अपडेट कर सकते है. इतना ही नहीं एप्लीकेशन में आपको कई स्टीकर्स ऑप्शन उपलब्ध कराए जाएगे जैसे Vaccinated,vaxing soon,immunity together,vaccine save live एसे स्टीकर्स आपको उपलब्ध कराए जाएंगे इस से एक फायदा ये भी हो सकता है अपने मैच के साथ डेट पर जाने से पहले आप उनके वैक्सीनेशन के स्टेटस को जान सकते है.

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)