• Fri. Sep 13th, 2024

मानवता की जागरूकता

Apr 17, 2021

राज्य हैं लेकिन सरकार नाईट कर्फ्यू लगाकर खुश है। लोगों को लग रहा है कि इससे महामारी नहीं फैल सकती तो बिना मास्क के सड़क पर गश्त लगा रहे हैं. अभी भी खुद को सही रखने का वक्त है और हमारी सरकार का साथ देने की आवश्यकता है. ये राजनीति करने का समय नहीं है। सबके हित में फैसला लेने में सबकी सुरक्षा होगी। अब नाइट कर्फ्यू से कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे तो लाकॅडाउन सबसे बेहतर विकल्प है. सबको पता है कि जान है तो जहान है बस सबकी जिन्दगी बचाने के लिए हमें कुछ बलिदान देना होगा क्योंकी कोरोना को सब साथ मिलकर हराएंगे।

-अंज़र हाशमी, प्रयागराज