• Mon. Apr 22nd, 2024

सीएम अशोक गहलौत ने विधानसभा में की 19 नये जिले बनाने की घोषणा

आज बिधानसभा मे घोषणा करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि अब राजस्थान मे कुल 52 जिले होगे l हम आपको बता दे तीन नये संभाग बनाये गए है चुनाव से पहले गहलौत सरकार ने यह अहम फैसला लिया है राजस्थान मे 19 जिले बनाने की घोषणा की गयी हैं. उन जिलों में 2 हजार करोड़ की लागत से विकास का कार्य करने की बात कही गयी है विधानसभा मे भाषण देते हुए कहा कि हमे राज्य में कुछ नये जिले बनाने की मांग मिली थे हमने जांच पड़ताल के लिए एक उच्च स्तरिय समिति का गठन किया और जाच के बाद हमे अंतिम रिपोर्ट मिल गयी है मै अब राज्य में नये जिले के गठन की घोषणा करता हूँ जिनके नाम कुछ इस प्रकार है बलोतारा, ब्यावर, डीग, दुदु , जयपुर उतर, जयपुर दक्षिण, जयपुर पूरब, जयपुर पश्चिम, गंगापुर सिटी, केकडी, कोटपुटली, बहरोड , खैरथल, नीमकाथाना, सांचोर, फैलोद्दी, सलुबार, शाहपुरा है इसके अलावा और कई जरूरी बातो पर चर्चा हुई है 367 गाँव की पानी की समस्याओं का समाधान किया गया है उन गाँवों में पेयजल पहुँचने के लिए 362.13 करोड रुपए खर्च किये जायेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने कहा सोम कमला अमनल बोध से इन गाँवों मे पेयजल आपूर्ति की मंजूरी दे दी है तथा मुख्यमंत्री द्वारा सिचाई दक्षता बहाव और बंधो मे पानी की बर्बादी को रोकने के लिए 37 करोड रुपये का फंड दिया जायेगा इसके अलावा सरकार ने एक और बयान मे कहा कि अन्य 11.73 करोड रुपए का उपयोग गजाधर पुरा सिवरेज ट्रीटमेंट से जुड़ी बाँधो के लिए किया जायेगा बामनवास् तहसील मे मोरा सागर बांध सवाई माधोपुर जिले की नहर को 15.03 करोड रुपये की लागत से लाइन किया जायेगा
हम आपको बता दे आज के विधानसभा बैठक में इन सारी मुद्दे पर स्वीकृति दी गयी।

रिपोर्ट- वंशिका सिंह