• Wed. Apr 24th, 2024

उत्तरप्रदेश: आर्थिक तंगी से परेशान पिता और दो बेटियों ने की आत्महत्या

यह घटना उतर प्रदेश में गोरखपुर के शाहपुर इलाके में गीता वाटिका स्थित घोसीपुरवा से सामने आई है। जहां पिता और दो बेटियों ने पैसे की तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। फॉरेंसिक टीम जांच के लिए मौके पर पहूंची और तीनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक जितेंद्र श्रीवास्तव की उम्र 45 वर्ष, बड़ी बेटी मन्या की उम्र 16 वर्ष तथा छोटी बेटी मानवी की उम्र 14 वर्ष बताया जा रहा है। मृतक जितेंद्र का एक पैर 1999 में ट्रेन हादसे में कट गया था। वे सिलाई करके घर का गुजारा चला रहे थे। हम आपको बता दे जितेंद्र श्रीवास्तव अपने पिता ओम प्रकाश श्रीवास्तव और बेटियां मन्या तथा मानवी के साथ रहते थे। जबकि उनकी पत्नी सिमी का मृत्यु 2020 में कैंसर से जुझते हुए हों गई थी। पुलिस की जाँच पड़ताल से पता लगा है की लगभग 5 महीनों से बेटियों के स्कूल की फीस 37000 रुपये बकाया थी। जितेंद्र के पिता ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया की मंगलवार के सुबह जब वे नाइट ड्यूटी के करने के बाद घर लौटे तो देखा कि बेटा जितेंद्र और दोनों पोतिया पंखे से लटके है। एसएसपी डॉ गौरव ने बताया कि पूरी जानकारी तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिलेगी। बेटियों की डायरी में लिखा था ये जिंदगी तू निर्दयी है तुमने हमारी छीन ली। सोसाइट नोट में लिखा था हमारे मरने के बाद हमारे तोते को आजाद कर दिया जाय पर पुलिस के उड़ाने पर भी तोते ने उड़ान नही भरी, यह मामला काफी दर्दनाक है।

Report : वंशिका सिंह