• Wed. Apr 24th, 2024

सूबे के 737 परीक्षा केंद्रों पर होनी है परीक्षा, सहायक अध्यापक के 1504 व प्रधानाध्यापक के 309 पदों पर होगी भर्ती

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में एडेड जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन रविवार को किया जाना है। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। पहली पाली की परीक्षा सूबे के 688 केंद्रों पर सुबह 10 से 12:30 तक व दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 4.30 बजे तक 49 केंद्रों पर आयोजित होंगे।

डबल लॉक में है ओएमआर और प्रश्नपत्र

जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाचार्य व सहायक अध्यापकों को लेकर शासन काफी गंभीर है। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए ओएमआर व प्रश्नपत्र कोषागार में डबल लाॅक में रख लिया गया है। साथ ही सभी सेंटरों पर ओएमआर व प्रश्नपत्र को पहुंचाने के लिए पुलिस स्कॉट होना है। इसकी गंभीरता ऐसे भी लगायी जा सकती है कि सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने परीक्षा को नकलविहीन व शुचितापूर्ण कराने के लिए पुलिस महानिदेशक को पिछले दिनों पत्र भी लिखा दिया गया था। इसको देखते हुए स्पेशल टॉस्क फोर्स और क्राइम ब्रांच को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया जा चुका है।

डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति में रखी जाएगी नजर

सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा 2021 सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा सूबे के मंडल मुख्यालय में होनीहै। मंडल मुख्यालयों पर रविवार को होने वाली परीक्षा, मंडल मुख्यालय की जनपदीय समिति द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति नजर रखेंगे।

अंज़र हाशमी, उत्तर प्रदेश