• Thu. Mar 28th, 2024

उत्तरप्रदेश के 6 जिलों में कोरोना संक्रमण हुआ खत्म, 38 जिलों में नहीं आए कोरोना के नए मामले

लखनऊ: कोरोना की दूसरी लहर दिन ब दिन बेअसर होती जा रही है। यूपी के ज्यादातर जिलों में कोरोना के केस में काफी कमी आई है। वहीं अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, ललितपुर, महोबा और श्रावस्ती जिले कोरोना वायरस से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश के 38 जिलों में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं मिला है जबकि 36 जिलों में नए संक्रमितों की संख्या 10 से भी कम हो गई है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों की हुई बैठक में हालात की समीक्षा भी हुई है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, इस संबंध में थोड़ी लापरवाही से काफी नुकसान हो सकता है। इसके दृष्टिगत कोरोना प्रोटोकॉल का पालन का सही तरह से होना चाहिए तथा उपचार की व्यवस्था को जारी रखना जरुरी है। उत्तर प्रदेश में 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 88 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 140 मरीज संक्रमण से ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वर्तमान में राज्य में महज 1,339 उपचाराधीन मरीज हैं। प्रवक्ता के अनुसार 24 घंटे में 2,60,581 नमूनों की जांच हुई। इस प्रकार राज्य में अब तक कुल 6,18,53,252 नमूनों की जांच कराई जा चुकी है। प्रदेश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 98.6 प्रतिशत तक हो गई है। बैठक में मुख्यमंत्री ने जनपद अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, ललितपुर, महोबा और श्रावस्ती अब कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। विगत दिवस 38 जनपदों में कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं मिला है। जबकि 36 जनपदों में इकाई अंक में नए संक्रमित मिल पाए हैं। बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमण की काफी ज्यादा है। इसको ध्यान में रखकर रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे तथा बस स्टेशन पर रैपिड एंटीजन जांच की व्यवस्था की जांच होना चाहिए।

अंज़र हाशमी, उत्तरप्रदेश।