• Thu. Mar 28th, 2024

वनप्लस जल्द ही भारत में लॉन्च करने जा रही है वनप्लस नार्ड

N200 5G को बताया जा रहा है. ये स्मार्टफोन नार्ड सिरीज का सबसे सस्ता फोन होगा एक जाने माने टिप्सटर इवान बलास ने इस फोन की जानकारी को लीक किया लीक हुइ इस जानकारी के मुताबिक इस फोन में क्वॉलकॉम के सबसे सस्ते 5g प्रोसेसर सनैपड्रैगन के साथ इसे लॉन्च किया जाएगा बात करें इस फोन के शानदार फीचर्स की तो मिली जानकारी के मुताबिक वनप्लस नार्ड N200 5g को ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा oneplus के सीइओ pete lau के द्वारा एक फोटो को शेयर किया गया था

स्पेसिफीकेशन:
5000 mah बैटरी
एंड्रॉयड 11 Oxygyn OS
6.49 इंच फुल HD डीस्प्ले विद 1,080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली LCD डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट 90hz
सनैपड्रैगन 480 प्रोसेसर
एड्रेनो 619 GPU
4 जीबी LPDDR4x रैम
64 जीबी स्टोरेज
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
प्राइमरी लेंस 13मेगापिक्सल विद अपर्चर f/2.2
दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल मैक्रो
तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम
16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
डुअल बैंड वाई-फाई
ब्लूटूथ v.5.1,NFC,GPS/A -GPS ,
3-5 mm हेडफोन जैक
यूएसबी टाइप सी पोर्ट
5000mah बैटरी लाइफ
18 फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट
साइड माउंटिड फिंगर प्रिंट सेंसर

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)