जोधपुर। भोपालगढ़ के समीप धोरु गांव की 53 वर्षीय महिला सजना को न तो कोई दिक्कत थी न कोई लक्षण कोरोना की रिपोर्ट 2 दिन मैं भी नही आई 2 दिन बाद स्वास मैं दिक्कत हुई तो बेटा जोधपुर ले आया। निजी अस्तपताल मैं सीटी करवाया स्कोर 22 था।सीटी देखने के बाद डॉ ने बोला स्थिति नाजुक है तुरंत AIIMS भर्ती करवाया । वहां 5 दिन तक तो बेटे से सही बात तक न हो सकी
5दिन बाद जब बेटे से बात हुई तब वह बहुत घबराई हुई थी बेटे ने कहा हिम्मत रख मेडिकल टीम को सहयोग कर सब सही होगा।उसके बाद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आत्मविश्वास व हिम्मत से कोरोना की जंग 20 दिन मैं जीत ली ।
कोरोना को हराया जा सकता है पर आपको आत्मविश्वाश व हिम्मत के साथ काम लेना चाइये।
शुभम जोशी