• Fri. Apr 25th, 2025

PNB घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ

PNB घोटाले में लंबे समय से फरार चल रहे हीरा व्यवसायी नीरव मोदी के भारत को प्रत्यर्पण का रास्ता आज साफ हो गया है। नीरव मोदी ने PNB में करीब चौदह करोड़ रुपयों का घोटाला किया था और उसके बाद ब्रिटेन में रह रहा था। ब्रिटिश कोर्ट ने स्वीकार किया कि नीरव मोदी भारत में चल रहे मुकदमों के लिए जवाबदेह है। ब्रिटेन की ग्रहमंत्री प्रीति पटेल ने भारत द्वारा नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी। इससे पहले भी स्विट्जरलैंड ने भारत सरकार के रिमाइंडर के आधार पर लगभग नीरव मोदी और उसकी बहन पूर्वी मोदी की करीब 6 मिलियन डॉलर की सम्पत्ति सीज की थी।