• Tue. Apr 23rd, 2024

हेल्थ: कोरोना के खिलाफ 90.4% कारगर नोवावैक्स

अमेरिका की कंपनी नोवावैक्स की बनाई वैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल के नतीजे आ गए हैं। ये वैक्सीन कोरोना वायरस के खिलाफ हल्के, मध्यम और गंभीर बीमारी में 90.4% कारगर पाई गई है। ऐसे में अब भारत सरकार जल्द ही नोवावैक्स के मजबूत अंतरिम डेटा के आधार पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को इसकी मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर के रूप में जल्द काम शुरू करने के लिए कहेगी।बेहतर रिजल्ट की वजह से जल्द ही इस वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। दुनियाभर में वैक्सीन की कमी की बीच कंपनी ने ये नतीजे जारी किए हैं।ट्रायल में इस वैक्सीन को केंट में पाए गए अल्फा वेरिएंट पर प्रभावी पाया गया। हालांकि, इसकी कारगरता 86 प्रतिशत दर्ज की गई। दक्षिण अफ्रीका में पहली बार पाए गए वेरिएंट के खिलाफ नोवावैक्स की प्रभावकारिता 49 प्रतिशत ही रही।भारत बायोटेक को इसके लिए पहले ही अनुमति मिल गई है।बता दें कि SII के सीईओ अदार पूनावाला ने सितंबर 2021 तक भारत में कोवावैक्स नाम से नोवावैक्स को लॉन्च करने की बात कही थी।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)