• Sat. Jun 3rd, 2023

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कीं अपने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (एचपी बोस) इस माह मई के आख़िर तक दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणामों का ऐलान कर देगा। इसके हेतु बोर्ड का प्रबंधन जोर-शोर से अपना कार्य कर रहा है। इन परीक्षाओं का परिणाम जल्दी निकलाने के लिए बोर्ड के प्रबंधन ने अपने मुख्यालय में तैनात कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द करने का निर्णय लिया है।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का भवन

हिमाचल के शिक्षा बोर्ड ने मार्च-अप्रैल में दूसरे टर्म की परीक्षाएं करवाई थीं, जिसमें प्रदेशभर से लगभग दो लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। दसवीं कक्षा में लगभग 90 हजार, जबकि बारहवीं की परीक्षा में एक लाख से भी अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था।

कक्षा दसवीं व बारहवीं

भारत के कई शिक्षा बोर्ड अपने परिणामों का ऐलान कर चुके हैं। हिमाचल बोर्ड भी इसी महीने में परीक्षाओं के नतीजे निकालने की तैयारियों में जुटा हुआ है। उत्तरपुस्तिकाओं यानि आंसर शीट्स का मूल्यांकन यानि चेक करने का काम ख़त्म हो चुका है, जबकि बोर्ड दफ्तर में नतीजे को घोषित करने हेतु आगे की प्रकिया को अमल में ला रहा है। हिमाचल बोर्ड दसवीं व बारहवीं की परीक्षाओं के परिणामों को वक़्त पर घोषित कर सके, इसके लिए बोर्ड के प्रबंधन ने अपने कुछ कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द करने का फैसला लिया है।

उत्तरपुस्तिका का मानसिक चित्र

सूत्रों के मुताबिक हिमाचल बोर्ड के प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों को इस माह की बीस तारीख यानि 20 मई तक छुट्टी पर न रहने के आदेश जारी किए हैं। शनिवार तथा रविवार जो सप्ताह के अंतिम दिन होते हैं उसमें भी बोर्ड के दफ्तर में नतीजे तैयार करने हेतु काम होता रहा। दूसरी ओर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड प्रबंधन नतीजों को तैयार करने में जुटा हुआ है। कोशिश तो यह की जा रही है कि 20 मई के पश्चात् दसवीं व बारहवीं की परीक्षाओं के परिणामों का किसी भी वक़्त ऐलान किया जाए।

एचपी बोस के सचिव डॉ. विशाल शर्मा

अमन ठाकुर – हिमाचल प्रदेश