• Wed. Apr 24th, 2024

चीन का चौकानें वाला फैसला, माउंट एवरेस्ट पर भी खींचेगा सीमा रेखा

दुनिया भर में कोरोना फैलाने के बाद अब चीन की नजर माउंट एवरेस्ट पर आ चुकी है। अब माउंट एवरेस्ट पर भी चीन अपना आधिपत्य स्थापित करना चाहता है। इसके लिए वह माउंट एवरेस्ट पर सीमा रेखा खींचने वाला हैं। चीन की ओर से यह फैसला दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर कोरोना संक्रमण का मामला पाए जाने के बाद लिया गया है। चीन के सरकारी मीडिया ने रिपोर्ट किया कि चीन की ओर से यह सीमा रेखा इसलिए बनाई जाएगी ताकि वायरस से प्रभावित नेपाल के पर्वतारोहियों द्वारा संभावित कोविड -19 स्प्रेड से बचा जा सके।चीनी पक्ष पहाड़ के उत्तरी किनारे पर चीनी बेस कैंप में वायरस नियंत्रण उपायों को भी बढ़ाएगा। इसके तहत एवरेस्ट प्राकृतिक क्षेत्र में गैर-पर्वतारोही पर्यटकों को प्रवेश करने से मना किया जाएगा।चीन ने पिछले साल से वायरस के प्रकोप के कारण विदेशी नागरिकों के एवरेस्ट पर चढ़ने पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि नेपाल ने इस साल पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए रिकॉर्ड संख्या में चढ़ने के परमिट जारी किए हैं।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड साउथ इंडिया)