• Fri. Apr 19th, 2024

दिल्ली: सरकार का सराहनीय कदम, घर पर इलाज ले रहे कोरोना मरीजो को 2 घण्टे में ऑक्सिजन कंसेंट्रेटर

कोरोना महामारी में ऑक्सीजन सिलींडर ना मिलने की कितनी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है. और कुछ लोग एसे भी हैं जो इन सब चीज़ों की काला बाज़ारी कर रहें हैं. ऐसे में आम आदमी को काफी मुश्किलों का सामना करना पढ़ रहा है. इस पर दिल्ली सरकार ने आम आदमियों की मदद करने के लिए ये कदम उठाया है. जो लोग घर पर रह कर ही अपना इलाज करा रहें है एसे किसी भी कोरोना मरीज़ों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 2 घंटे में घर पर पहुंचाया जाएगा हर जिले में 200 कंसंट्रेटर बैंक बनवाया गया है.इस से जिन लोगों ने ऑक्सीजन ना मिलने की वजह से अपनी जान गवाई हैं.अब एसा नहीं होगा साथ ही इस से कई लोगों की जाने भी बचाई जा सकती है. जिन्हे ये कंसंट्रेटर दिया जाएगा उनके साथ लगातार डॉक्टर संपर्क में रहेंगे साथ ही मरीज़ो के ठीक होने के बाद ऑक्सीजन कंसंट्रेटर करना होगा वापस और सरकार का कहना है. कि दिल्ली में कंसंट्रेटर बैंक उपयोगी साबित होगा ।

सार्थक अरोड़ा दिल्ली।