• Sat. Apr 20th, 2024

भारत को मिले 3 और राफाल् विमान, जामनगर मे हुई लैंडिंग ।

फ्रांस के एयरबेस से तीन राफेल लड़ाकू विमान भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। फांस से आ रहे इन तीन विमानों की लैंडिंग गुजरात के जामनगर में होगी। तीन और राफेल विमान मिलने के बाद भारत में इनकी संख्या अब 29 हो जाएगी।रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस से आने वाले ये तीन राफेल अंबाला में गोल्डन एरो स्ववॉड्रन में शामिल होंगे। बता दें कि 2016 में लगभग 60,000 करोड़ के सौदे के तहत भारत ने फ्रांस से 36 राफेल जेट खरीदा था।उन्होंने कहा कि फ्रांस में कोरोना प्रसार को रोकने के लिए कुछ दिनों के लिए बंदी घोषित की गई थी। इसके बावजूद वैमानिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी दसॉल्ट एविएशन से भारत को राफेल विमान समय से पहले उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।आयोजित चौथे भारत-फ्रांस निवेश सम्मेलन से इतर लेनैन ने कहा कि यूरोपीय देश से संबंधित कंपनियों ने भारत में 10 अरब यूरो से अधिक का निवेश किया है।

सतीश कुमार