• Sun. Sep 15th, 2024

मोदी सरकार की पहल, 9.5 करोड़ किसानों के खाते में डाले जाएंगे 19 हजार करोड़

किस्त के तौर पर 9.5 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपए डाले जाएंगे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर्ड 9.5 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में कुल 19 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर होंगे। इस योजना के तहत 1 दिन में भुगतान की जाने वाली यह सबसे बड़ी रकम है।इसके तहत हर चार महीने पर 2,000-2,000 रुपए की तीन किस्तें दी जाती हैं। ये पैसा डीबीटी माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा कराई जाती है। पीएम किसान योजना के तहत सातवीं किस्त 25 दिसंबर 2020 को जारी हुई थी। उस दिन 9 करोड़ किसानों के लिए एक साथ पैसा जारी किया गया था। तब से लेकर अब तक 10 करोड़ 71 लाख से अधिक किसानों को 7वीं किस्त का लाभ मिल चुका है। माना जा रहा है कि इस बार पश्चिम बंगाल के किसानों को भी इस योजना के तहत पैसे मिलेंगे।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)