• Thu. Apr 25th, 2024

लखनऊ में बारिश को लेकर जारी किया गया अलर्ट, बूंदाबांदी से लगाई गई माॅनसून की आहट

लखनऊ: यूपी में जून 13 को माॅनसून ने प्रवेश कर लिया है। अब लखनऊ तक पहुंचने में एक दिन का और समय लग सकता है। फिलहाल सोमवार से मानसून के सक्रिय होने का अनुमान है। बारिश के साथ गर्मी से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। जून 12 की शाम ठंडी हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी ने मानसून की आहट मिलना शुरु हो गई थी। आंचलिक मौसम केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून आने में कुछ घंटे का ही समय बचा है। पूर्वी जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। रविवार को पूरी तरह मानसून प्रदेश में आ गया है। लखनऊ में रविवार को बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। हल्की बूंदाबांदी की उम्मीद लगाई जा रही है। लेकिन बारिश के सोमवार से ही होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस बीच शनिवार को आद्रता काफी बढ़ गई थी। इससे लोगों को चिपचिपी गर्मी से अधिक समस्या हुई। मौसम विभाग की वेबसाइट पर आद्रता 79 से 65 प्रतिशत के बीच रही। उधर दिन का तापमान भी सामान्य से चार डिग्री नीचे 35.1 डिग्री रिकार्ड दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री नीचे 26.2 डिग्री हो गया था।

अंज़र हाशमी