• Thu. Apr 18th, 2024

बिहार: पटना के AIIMS में मिले पांच ब्लैक फंगस (Black fungus) के मरीज,

पटना:कोरोना काल से बाहर निकले नही की ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी, बिहार की राजधानी पटना के AIIMS मे ब्लैक फंगस के पाँच मरीज संक्रमित पाए गए है, हालांकि उनका इलाज पटना AIIMS मे हि किया जा रहा है,पटना AIIMS के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉक्टर संजीव ने एक बयान जारी करते हुए कहा की ये ब्लैक फंगस कोई नया रोग नही है, उन्होंने बताया की ये पहले से ही साउथ मे से चलता आ रहा है,उन्होंने बताया की स्टेरॉईड का उपयोग कोरोना मारीजों के ईलाज मे बड़ी भूमिका है, इसका ज्यदा उपयोग और और मरीजो को ज्यदा समय अस्पताल मे रहने से कोरोना मरीजों मे ब्लैक फंगस से संक्रमित होने का ज्यदा खतरा है,

बताया जा रहा है जो मरीज ब्लैक फंगस का शिकार हुए है वो पहले कोरोना का ईलाज कराया था,डॉक्टरों का कहना है की फंगस एक खतरनाक बीमारी है, अगर ये फंगल फेफरों मे हुआ तो बहोत मुस्किल पैदा कर सकता है, पर जो अभी इंफेक्शन हो रहा वो चेहरों के भागों मे होंट या आँख पे असर दिखा रहा है, वही डॉक्टरों का कहना है की इसका ईलाज संभव है, और इसका ईलाज सही समय पर नही कराया गया तो खतरा बन सकता है,

एफ.वजीर आलम