• Wed. Apr 24th, 2024

प्रधानमंत्री की अवमानना करने पर राहुल गांधी को मिला नोटिस

राहुल गाँधी पर आरोप है की 7 फरवरी को उन्होंने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के खिलाफ अमानवीय और गलत तथ्यों का प्रयोग किया था। राहुल गाँधी पर सचीवालय ने विशेषधिकार और आचरण शाखा के उपसचिव ने ईमेल द्वारा रचित पत्र ( नोटिस) भेजा। यह पत्र विशेषाधिकार हनन करने के आरोप मे लिखा गया है।।
संसदीय नोटिस उनपर मोदी जी प्रति भड़काऊ भाषण के आरोप में लगा है। लोकसभा सचिवालय मे कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी को नोटिस जारी किया है। सचिवालय ने बीजेपी संसद निशिकांत दुबे और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का विशेषाधिकार हनन करने की कोशिश मे यह नोटिस जारी किया है तथा इसका जवाब 15 तक दे देना अनिवार्य है।
दूसरी तरफ संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा की 380 धारा के तहत राहुल गाँधी के कुछ असमानीय सदन में कार्यवाही से निकाल दिया जाय। राहुल गाँधी के 7 फरवरी वाले भाषण के बाद महोल काफी अफड़ा ताफडी का मचा हुआ है। बीजेपी नेता का आरोप है कि उन्होंने मोदी जी के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है। उस दिन राहुल गाँधी ने खुलकर अदानी और मोदीजी पर निशाना साधा था।

रिपोर्ट: वंशिका सिंह