• Mon. Oct 7th, 2024

स्वामी विवेकानन्द जी के पावन जयंती के अवसर पर “स्किल अप बिहार” का शुभारंभ

एस जी टी सोशियो एजुकेशन रिसर्च फाउंडेशन और बिहार आईएएस द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी के पावन जयंती के अवसर पर “स्किल अप बिहार” योजना शुरू करने की घोषणा की गई। इस योजना की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बिहार के गया जिले में की जाएगी। फिर इस योजना का प्रसार बिहार के विभिन्न ब्लॉक और जिलों में किया जाएगा। स्किल अप बिहार योजना के प्रेरणा स्त्रोत और मार्गदर्शक श्री भरत जी ने कहा की अब समय आ गया है की सामान्य शिक्षा के साथ-साथ इस कौशल शिक्षा को पर्याप्त महत्व दिया जाए। आपको बता दे श्री भरत जी बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग में सहायक निदेशक के पद पर पर कार्यरत हैं। साथ ही लगातार समाज सेवा और खास कर युवाओं के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कौशल विकास के माध्यम से ना हम केवल युवा को आत्मनिर्भर बना सकते हैं वरन बेरोजगारी की समस्या का समाधान भी कर सकते हैं। वही संस्थान के अध्यक्ष बिहार गौरव सम्मान से पुरस्कृत प्रवीण भारद्वाज ने कहा हमारी कोशिश है कि हम बिहार के हर एक युवा को स्किल अप कर सकें, जिसे युवा विकास की मुख्य धारा में शामिल हो पाए। आज भारत में शिक्षित लोगो की कमी तो नहीं है, लेकिन कौशल विकास के मामले में हम अभी काफी पीछे हैं। उन्होंने कहा जल्द ही हम गांवों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए “स्वावलंबी ग्राम” नाम से भी एक योजना शुरु करने वाले हैं। वही संस्थान के जनरल सेक्रेटरी श्री ठाकुर जी ने कहा हम अपनी योजनाओं में पर्यावरण को खास महत्त्व प्रदान करने वाले हैं। संस्थान लगातार समाज सेवा और युवा कल्याण में लगी हुई है।

सतीश कुमार