• Wed. Apr 24th, 2024

Instagram Anti Abuse feature: ऐसे करें इंस्टाग्राम के Anti Abuse फीचर का इस्तेमाल

इंस्टाग्राम ने अपने ऐप को अपडेट कर नया फीचर एड किया है आप सभी इस फीचर को Anti Abuse Feature के नाम से जान सकते है।

क्या है Anti Abuse Feature:

बता दें कि इस फीचर की मदद से काफी लोगों की सहायता हो सकेगी कैसे? इंस्टाग्राम कंपनी ने कमेंट्स और आपको डायरेक्ट मेसेज करने वाले इस फीचर को लिमीटेड कर देने के लिए इस फीचर को एड किया गया है। साथ ही कोई व्यक्ती अगर किसी भी तरह का कोई आपत्तीजनक पोस्ट को साझा करता है। तो उस पर इंस्टा की ओर से सख्त चेतावनी दी जाएगी

Hidden word:

इतना ही नहीं ऐप में कंपनी ने Anti Abuse वाले इस फिचर के साथ Hidden words जैसे फीचर को भी शामिल किया है। इस फीचर को सभी के लिए पेश कराया गया है। इस फीचर के जरिए यूजर अपने ऐप में लिमिट फीचर देख सकेंगे इस फीचर को एसे तो पहले से ही एड किया जा चुका है। यूजर किसी भी आपत्तीजनक पोस्ट या फिर कमेंट को अपने अनुसार Hide कर सकता है।ये फिल्टर कर उसे hide फोल्डर में डाल देगा

इस महीने के अंत तक हर कोई करेगा इस्तेमाल:

इस से पहले इस फीचर को कंपनी ने कुछ ही देशो में पेश किया था लेकिन इस महिने के अंत तक इसे सभी लोग इसका इस्तेमाल कर सकेंगे

कैसे करे चालू:

यूजर सेटिंग में जाकर के इस फीचर को एनेबल कर सकते है
सबसे पहले आपको प्राईवेसी सेटिंग में जाना पड़ेगा जिसके बाद आप इस फीचर को एनेबल कर सकते है।

सार्थक अरोड़ा, स्टेट हेड दिल्ली।