• Tue. Apr 23rd, 2024

WHO ने कहा 44 देशों में मिला कोरोना का भारत वाला वेरिएंट।

WHO ने किया एक बढ़ा खुलासा भारत का वैरिएंट इन 44 देशों मे पाया जा चुका हैं। उनका कहना है अगर किसी को भी हलके लक्षण हो तो तुरंत अपने नजदीक अस्पताल मे इसकी जांच करवाले।संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि कोरोना का B.1.617 वेरिएंट बीते साल अक्टूबर महीने में भारत में पाया गया था। अब यह वेरिएंट WHO के सभी 6 क्षेत्रों के 44 देशों में पाया गया है। ये वैरिएंट जानलेवा तो नही घोषित किया गया है पर इसकी फैलने की तीव्रता बहुत ज्यादा हैं। एक संक्रामित व्यक्ति 4 लोगो को संक्रमित कर सकता हैं। इसलिए जीन देशों मे ये वैरिएंट की पुष्टी की गई है उन्हे थोड़ा सावधान रहने की चेतावनी दी है।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)