नई दिल्ली: देश में कोविड की दूसरी लहर से मुकाबला कर रही भारतीय नौसेना जहां विदेशों से जरूरी चिकित्सीय उपकरण और आक्सीजन लेकर आ रही है, वहीं अब आम नागरिकों की सेवा में जुटी हुई है। भारतीय नौसेना ने विशाखापट्टनम शहर के उपनगर भीमुनिपटनम की आम आबादी की सहायता के लिए युद्धपोत आईएनएस कलिंग पर 60 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर को स्थापित किया गया है। आंध्र प्रदेश के पर्यटन मंत्री तथा भीमुनिपटनम के विधायक श्री मुत्तमसेट्टी श्रीनिवासा राव द्वारा ये जनता को समर्पित किया, जिसके बाद कोविड मरीजों की भर्ती शुरु हो गई है। कोविड केयर केंद्र के रखरखाव और संचालन हेतू नौसेना की ओर से कमांडिंग ऑफिसर ने भीमुनिपटनम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। इस मौके पर पर्यटन मंत्री एवं जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जी सूर्यनारायण भी उपस्थित रहे।
अंज़र हाशमी