• Tue. Apr 16th, 2024

TECNO SPARK 7T- सबसे सस्ता स्मार्ट फोन लॉन्च, जानें फीचर्स

सबसे सस्ता 48 मेगापिक्सल वाल स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जी हां, भारत में सबसे सस्ता स्मार्टफोन अब भारत में हो चुका है लॉन्च जिसका नाम है TECNO SPARK 7T इस फोन को कंपनी काफी सारे मोड्स के साथ डिजाइन किया है ये फोन अप्रैल में लॉन्च हुए TECNO SPARK 7 का अपग्रेडेड वर्जन होगा इस कंपनी की ये सीरीज भारत में काफी ज्यादा बिकने वाली सीरीज साबित हो चुकी है.कंपनी हमेशा इसी कोशिश में रहती है कि कम कीमत मे बेहतर फोन को लॉन्च करे

काफी किफायती होगी इस फोन की कीमत:

आपको बता दें कि TECNO SPARK 7T की कीमत 8,999 रूपए है. जो कि काफी ऑफोर्डेबल प्राइस है.हालाकी इस सीरीज के TECNO SPARK 7 के शुरूवाती दाम भी काफी सस्ते थे जिसे आप 7,499 रूपए में खरीद सकते है. लेकिन इस अपग्रेडेड वर्जन की कीमत भी काफी ऑफोर्डेवल है. साथ ही इस कीमत में आपको 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज भी फोन में दी जाएगी

कैसे खरीदें इस फोन को:

इस फोन को खरीदने के लिए आप 15 जून को एमेज़ॉन इंडिया से इसे खरीद सकेंगे क्यूंकी 15 जून को इसकी बिक्री होगी तो 15 जून को ये फोन खरिदने पर आपको ऑफर भी प्राप्त होगा उस ऑफर के चलते आपको ये फोन 7,999 रूपए का मिलेगा लेकिन ये ऑफर सिर्फ लॉन्च के पहले दिन यानी 15 जून तक ही सिमीत है.

कलर ऑप्शन:

इतना ही नहीं आपको इस फोन में तीन कलर ऑप्शन भी देखने को मिलेगे अपने मनपसंद कलर को पसंद कर खरीद सकेंगे आप इस फोन को जेवेल ब्लू,नबूला ऑरेंज,मैग्नेट ब्लैक इन तीन कलर ऑप्शन के साथ होगी इस फोन की बिक्री

स्पेसिफिकेशन:

फोन में आपको एंड्रॉयड 11 पर आधारित HiOS v7.6 साथ ही 6.52 इंच की HD डिस्प्ले डॉट नॉच आइपीएस डिस्प्ले बात करें इस फोन के रिजॉल्यूशन की तो वो भी काफी कमाल है. इस फोन का रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल का है.ब्राइटनेस डिस्प्ले 480 निट्स फोन में मीडीयाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर साथ में 4 जीबी DDRxरैम और 64 जीबी की स्टोरेज है. लेकिन इस स्टोरेज को आप मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा सकते है.इस फोन में आपको तीन रियर कैमरे देखने को मिलेगे जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल इसका अपर्चर आपको f/1.8 है. आपको दूसरा कैमरा लेंस वीजीए और तीसरा इसका एआई लेंस है. आपको कैमरे के साथ क्वाड फ्लैश लाइट भी दी गई है. साथ ही इस फोन के कैमरे में ब्यूटी मोड,स्माईल शॉट,पोट्रेट मोड,एचडीआर 10x जूम और स्लो मोशन जैसे कई फीचर से लैस है.सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ डुअल फ्लैश भी दिया जाएगा इस फोन का बैटरी बैकअप भी काफी कमाल का है. इस फोन में 6,000 mah की बैटरी लाइफ दी गई है. 29 घंटे के विडीयो प्लेबैक का कंपनी ने दावा किया है.अक्सर एसा देखा गया है कि आपका फोन फुल चार्ज हो जाने के बाद फोन ऑटोमेटिक फोन को चार्ज से हटा देता है लेकिन इस फोन में आपको फुल चार्ज एलर्ट भी दिया गया है.इस फोन में आपको ट्रिप्पल कार्ड स्लॉट दिया जाएगा जहां आप दो स्लॉट में सिम को और तीसरे में मेमोरी कार्ड को भी चला पाएंगे फोन में 2G,3G,4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है.

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।