• Fri. Sep 13th, 2024

स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी पर कोरोना के मामले अभी भी 3 लाख के पार, 24 घंटे में 3576 लोगो की गई जाने

देश भर में कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम हुई है, पर अभी भी कोरोना के मामले 3 लाख के पार ही आ रहे है। भारत में पिछले चौबीस घंटे में 3,11,325 नए मामले रिकॉर्ड किए है। जबकी 3576 लोगों की जान कोरोना ने लीन ली है। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में कोई खास कमी नही हो रही है। हर दिन कोरोना से 3500 से अधिक लोगों की जान जा रही है। देश में राहत भरी बात यह रही की पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,35,645 लोग ठीक हुए है। जितन लोग स्वस्थ्य हुए है उतनी संख्या में मरीज भी नही मिले है।

  • सौरव