• Sat. Sep 14th, 2024

लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां: बदायूं में जिला-ए-काजी के जनाजे में हजारों की दिखी भीड़, गाइडलाइन भूले लोग

रविवार को सुबह दरगाह आलिया कादरिया के सज्जादा नशीन काजी-ए-जिला शेख अब्दुल हमीद मोहम्मद सलिमुल कादरी के जनाजे में हजारों की भीड़ पहुंची। भीड़ इस कदर थी की बस लोग ही लोग नजर आ रहे थे। जिला-ए-काजी के जनाजे में किसी भी व्यक्ति ने कोरोना के गाइडलाइन का पालन नही किया। भीड़ इस कदर थी की पुलिस औऱ जिला प्रशासन भी कुछ नही कर सका।