• Sat. Apr 20th, 2024

PTET- अब 20 जून तक कर सकेंगे आवेदन, पीटीईटी प्रवेश आवेदन की तिथि बढ़ाई

जयपुर। राजकीय डूंगर कॉलेज बीकानेर (Government Dungar College Bikaner) ने प्रदेश के बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी है। अब राज्य के तकरीबन 1400 बीएड कॉलेजों की एक लाख 40 हजार सीटों पर एडमिशन के लिए विद्यार्थी 20 जून तक आवेदन कर सकेंगे। पीटीईटी समन्वयक डॉ. जीपी सिंह ने बताया कि चार वर्षीय बीएड और बीएससी बीएड के विद्यार्थी इस डिग्री को प्राप्त करने के बाद पीजी कक्षाओं में एडमिशन के योग्य होंगे। एडमिशन फॉर्म पीटीईटी की अधिकृत www.Ptetraj2021.Com वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां पर विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उनका कहना था कि पीटीईटी 2020 में अप्रवेशित छात्र अपनी काउसंलिंग फीस रिफंड के लिए 30 जून तक स्वयं के बैंक खाते की सूचना पीटीईटी 2020 की अधिकृत वेबसाइट www.Ptetdcb2020.Com पर आवेदन कर सकते हैं। डॉ. जीपी सिंह ने कहा कि पीटीईटी से संबंधित कार्य ऑनलाइन हैं इसलिए किसी भी छात्र को कोविड.19 की परिस्थितियों को देखते हुए इस कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

निरंजन चौधरी, जयपुर।