• Sun. Sep 15th, 2024

देश मे कोरोना के मामले घटे, जानिए कब जायेगा कोरोना

May 11, 2021 Reporters24x7 ,

भारत मे कोरोना के मामले अब आए दिन कम होते दिखे हैं। पर अभी भी सँक्रमण का दौर जारी हैं । क्योंकि कोरोना पुरी तरह से गया नही हैं और संभवत जायेगा भी नही क्योंकि कोरोना RNA वायरस ऋण का पदार्थ हैं जो किसी के शरीर पर घुसकर अपनी वृद्धि करता रहता हैं। यही एक कारण हैं की कोरोना को कभी मारा नही जा सकता । बल्कि हमे उसके साथ ही अपनी जिंदगी गुजारनी होगी। इसका यही उपाय हैं की स्वास्थ मंत्रलाय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें ओर 2 गज की दुरी, मास्क से अपने चेहरे को ढके रहे। यही एक मात्र उपाय हैं इस संक्रमण को फैलने से रोकने का। WHO का कहना हैं कि 2 साल के लिए देश छोड़कर बाहर जाने की कोशिश ना करें। सभी देशों ने अब अपने देश आने को खड़ी पाबंदी भी लगा दी हैं। शायद ये कुदरत का ही दंड हैं। जो हम भुगत रहे हैं।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)