• Fri. Sep 13th, 2024

अमेरिका में 12-15 साल के बच्चों के लिए फाइजर -बायोएनटेक की वैक्सीन

May 11, 2021 Reporters24x7 , ,

दुनिया मे कोरोना वायरस की दुसरी लहर ने सभी देशों की अर्थव्यवस्था पर चोट की है। भारत पर तो इसका बहुत बुरा प्रभाव पडा हैं। खुशी की बात ये भी हैं की वैक्सीन प्रणाली सभी देशों से शुरू हो चुकी हैं। अब इसके अंतर्गत 18 से 46 आयु वाले लोगो तक वैक्सिन प्रक्रिया चल रही थी पर बच्चो को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता क्योंकि कभी भी वो भी संक्रमण का शिकार हो सकते हैं इसलिए अमरीका के फाइजर ने 12 से 15 साल के बच्चो के लिए बनाई हैं। और अमेरिकी सरकार ने इसे आपातकालीन इस्तमाल के लिऐ मंजूर कर दी हैं।एफडीए ने बताया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए हमने 12-15 वर्ष के बच्चों में आपातकालीन उपयोग के लिए फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन को अधिकृत किया है।

सतीश कुमार (ऑपरेशन हेड साउथ इंडिया)