यूं तो जब भी किसी इंसान की तबियत ज्यादा बिगड़ जाती है तो उसे अस्पताल में दाखिल करने के लिए कहा जाता है , इस उम्मीद के साथ कि वहां बेहतर इलाज मिल पाएगा । लेकिन अब हालत बिल्कुल बदल गए हैं । अस्पतालों की जो तस्वीरें और बदहाली सामने आ रही है उससे तो यही लगता है कि अब अस्पताल जाना यानी मौत के मुंह में जाना । हमने अस्पताल की लापरवाही की बहुत से किस्से देखे लेकिन हमेशा चुप्पी इसलिए साध ली गई क्योंकि डॉक्टर को भगवान का रूप कहा जाता है । खैर इस कलयुग में शायद अब ये हज़म नहीं होगी । हमारे देश में स्वास्थ्य, शिक्षा को पैसे कमाने का जरिया बना लिया गया है इसलिए ना हर गुरु को भगवान का दर्जा दो और न हर डॉक्टर को । बिहार के भागलपुर में एक पत्नी ने अपने पति को बचाने के लिए क्या क्या सहा पर अस्पताल की लापरवाहियों ने उसे मार दिया । दिल्ली में बड़े बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन घंटों बंद कर दी जाती है , दम तोड़ रहे मरीजों के बारे में किसी को कोई इल्म नहीं होता , गुरुग्राम में अस्पताल में मरीजों की मौत के बाद पूरा स्टाफ भाग जाता है तीमारदार रोते बिलखते रह जाते हैं , मेरठ में मेडिकल अस्पताल में एक शव को ले जाने को लेकर कर्मचारियों और अस्पताल के स्टाफ में ही मारपीट शुरू हो जाती है । एक कामयाब होनहार युटूबर मरने से पहले वीडियो बनाता है और दिखाता है कि उसे सिर्फ ऑक्सीजन का मास्क लगा दिया गया और डॉक्टर ने ऑक्सीजन लगाई ही नही । अरे इतने किस्से हैं की गिनती नहीं हो पाएगी । हां जनाब होते हैं डॉक्टर भगवान का रूप लेकिन आज कैसे हैवान बन बैठे हैं ? ये सवाल है उन डॉक्टर्स से जो इस सब में हिस्सदार हैं … अब सवाल है सरकार से कि आखिर स्वास्थ्य सेवाओं की जिम्मेदारी किसकी है ? आखिर इतने बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी क्यों है ? गांवों में अस्पतालों के नाम पर बिना जांच , बिना मशीनों वाला स्वास्थ्य केंद्र क्यों हैं ? और जब मरीजों की संख्या बढ़ गई तो डॉक्टर की कमी क्यों ? अस्पतालों पर तो जो आरोप है सो हैं लेकिन अस्पताल के बहाने सरकार अपना पल्ला झाड़ चुकी है । और अस्पताल और सरकार पर ठीकरा फोड़ कर हम भी अपना पल्ला झाड़ चुके हैं क्योंकि हमने कभी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए वोट दिया ही नहीं । ये हालात आज किसी एक की नही बल्कि सबकी भागीदारी से ऐसे हैं । और अगर अब भी हम न समझे तो महामारी की तीसरी लहर अब कुछ तबाह कर ले जाएगी ।
मेघना सचदेवा