• Sat. Sep 14th, 2024

कुंभ मेला से लौटे लोगों के कारण भोपाल से जुड़े कई गाँवों मे फैला कोरोना

भोपाल:भोपाल के आस पास के गाँव मे तेज़ी से फैल रहे कोरोना का मुख्य वजह ये बताया जा रहा है की हरिद्वार मे लगे कुम्भ मेले से लौटे लोगों के वजह से कोरोना तेज़ी से फैल रहा है,बताया जा रहा है की कुम्भ मेले से लौटे के इन लोगों ने अपना इलाज़ नही करवाया था, और खुद को क्वारंटाइन भी नही किया था,और गाँव के अंदर आना जाना जारी रखा जिसके कारण कोरोना तेज़ से फैल गया! वही कुछ लोगो की मौत भी हो गई है, बताया जा रहा सबसे ज्यदा लोगो की मौत सर्दी-खासी के ईलाज के टाईम हुआ है!
झोला छाप डॉक्टर कर रहे हैं कोरोना का ईलाज: गाव मे फैल रहे कोरोना से लोगो मे तबाही मचा दी है, वही लोग अपने इलाज गाव के झोलाछाप डॉक्टरों से करा रहे हैं,

जादू टोना से हो रहा है कोरोना का ईलाज:ग्रामीणों मे कोरोना का भय इतना ज्यदा फैल गया है की वाहा के लोगो ने जादू टोना जैसी टोटके पर विस्वास करना शुरू कर दिया है,

एफ.वजीर आलम