• Sat. Apr 20th, 2024

43 इंच, 55 इंच मॉडल के साथ Intel G series tv भारत में हुआ लॉन्च ,जाने कीमत और शानदार खूबियां

जल्द भारत में लॉन्च होने जा रही है Intel की G सीरीज इस सीरीज में कंपनी अपने दो मॉडल को ग्राहकों के सामने इसे पेश करेंगी आपको बतां दे कि कंपनी के  G4334IE को (43 इंच) की स्क्रीन के साथ इसे पेश किया है। बात करें कंपनी के दूसरे मॉडल G5534IE की कंपनी ने इस मॉडल को (55 इंच) की स्क्रीन के साथ इसे पेश किया है। कंपनी द्वारा इस सीरीज में ग्राहकों को दो ऑप्शन दिए जा रहे है। इन दो ऑप्शन के साथ ग्राहक इस टीवी को खरीद सकतें है।

कितनी होगी Intel-G सीरीज की कीमत:
बात करें कंपनी के इस सीरीज के मॉडल के कीमत की तो कंपनी ने Itel. G4334IE (43 इंच) की कीमत भारत में 32,999 रूपये तय की गई है। इसी के दूसरी मॉडल G5534IE (55 इंच) की कीमत कंपनी ने भारत में 46,999 रूपये तय की है। कंपनी की इस तय कीमत पर ग्राहक इस टीवी को खरीद सकते है।

कैसे खरीदें Intel-G को :
कंपनी का इस स्मार्ट टीवी को लेकर कहना है कि ग्राहक इसे आज से ऑफलाइन माध्यम से इसे आसानी से खरीद सकतें है। ये टीवी ऑफलाइन खरीद के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है।

Intel G सीरीज स्पेसिफिकेशन:
4K Android TVs
(3,840×2,160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन डिस्प्ले
178 डिग्री व्यूविंग एंगल
400 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस
 फ्रेमलेस डिज़ाइन
एंड्रॉयड टीवी 10
12 वॉट स्टीरियो स्पीकर डॉल्बी ऑडियो
गूगल असिस्टेंट सपोर्ट
क्रोमकास्ट बिल्ट-इन सपोर्ट
मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस है
2 जीबी रैम और 8 जीबी बिल्ट-इन स्टोरेज मौजूद है।
बिल्ट-इन वाई-फाई
ब्लूटूत वी5.0, तीन एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट्स शामिल है
गूगल असिस्टेंट वॉयस

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)