• Sun. Oct 13th, 2024

मणिपुर में भाजपा विधायक के घर में ब्लास्ट

इंफाल: मणिपुर की राजधानी इंफाल में भारतीय जनता पार्टी के विधायक सोराईसाम केबी के घर पर गुरुवार को रात में दो बाइक सवारों ने आईइडी बम से हमला किया। पुलिस का कहना है कि दोनों ने गेट में घुसकर बम फेंका, जिससे भीषण धमाका हुआ। किसी को चोट नहीं पहुंची है।

भाजपा विधायक ने कहा- बिना बम के मुद्दे को सुलझाएं

राज्य में अशांति के बीच मेरे घर पर विस्फोट का होना बहुत ही अपमानपूर्ण और पीड़ादायक है। बीजेपी विधायक सोराईसाम केबी ने मीडिया से ऐसा कहकर अपना विरोध प्रकट किया। वह इस तरह की गतिविधियों को दोबारा न करने का आग्रह करते हुए इस घटना के जिम्मेदारों से पूछताछ की है। उन्होंने कहा कि हम सब मनुष्य हैं और दोनों समुदायों के बीच के मतभेदों को बम का प्रयोग किए बिना ही समाधान निकाला जा सकता है।

28 मई को कांग्रेस विधायक के आवास को लगाई थी आग

मणिपुर में विधायकों के घरों पर यह दूसरा हमला है जो पिछले 10 दिनों में हुआ है। पहला हमला 28 मई को कांग्रेस के विधायक रंजीत सिंह के सेरो गांव में स्थित घर पर हुआ था। कुछ लोगों ने सेरो गांव में पहुंचकर विधायक रंजीत के निवास पर उपद्रव मचाया।

विधायक और उनके परिजनों को बचाने में कामयाबी हुई। आक्रोशित भीड़ ने कई घरों में आग लगा दी। 100 से ज्यादा घरों को इसमें नुकसान पहुंचा।

अमन ठाकुर – हिमाचल प्रदेश