• Thu. Mar 28th, 2024

KaiOS यूजर भी कर पाएंगे वॉट्सएप वॉयस कॉल का इस्तेमाल

KaiOS यूजर भी कर पाएंगे वॉट्सऐप वॉयस कॉल:
अब वॉट्सऐप वॉयस कॉल के फीचर को kaios यूजर भी कर पाएंगे इस्तेमाल वॉट्सऐप ने kaios technologies के साथ में पार्टनरशिप कर ली है जहां अब वॉट्सऐप kaios पर चलने वाले फीचर फोन को कॉल करने कि सुविधा देगा

लाखों लोगों को होगा फायदा:
इस फीचर के ज़रिए वॉट्सऐप द्वारा लाखों लोगो को फायदा मिल सकता है मोबाइल डेटा या फिर वाईफाई की मदद से आप इस्तेमाल कर पाएंगे इस वॉयस कॉलिंग फीचर को हालांकी इस फीचर फोन के ज़रिए लोगो को प्रति मिनट के हिसाब से कॉलिंग चार्जिस को भरना पड़ता था लेकिन अब आप इसे अपने इंटरनेट के ज़रिए इसका इस्तेमाल कर पाएंगे

फीचर को कैसे करें इस्तेमाल:
इस फीचर को कोई भी यूज़र जो kaios फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं वह सभी यूज़र इस नए फीचर को यूज कर पाएंगे लेकिन उसके लिए आपको अपने फोन में देख ये सुनिष्चित करना होगा कि आपका फोन में 512MB रैम होना अनिवार्य है उसके पश्चात आप इस फिचर का भरपूर लाभ उठा पाएंगे रैम के साथ-साथ आपके मोबाइल में लेटेस्ट वर्जन 2.2110.41 का होना अनिवार्य है. जिसके चलते आप कर पाएंगे इस फीचर का इस्तेमाल

Jiophone 4g Nokia 8110 भी इस फिचर में हुए शामिल :

आपको बता दें कि भारत में पॉपुलर फोन नोकिया और जियो फोन 4 g भी इस अपडेट शामिल है. Kaios फीचर डिवाइस के लिए वॉट्सऐप का फीचर 2019 में दिया गया था लेकिन तब ये फीचर डिवाइस में वॉयस कॉल फिचर को नहीं दिया गया है. इस फीचर की सर्विस देने का मक्सद यही है कि जो लोग इस फीचर फोन का इस्तेमाल करते है.उन लोगो को भी इस फीचर को यूज करने का मौका दिया जाए

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।