• Fri. Sep 13th, 2024

दिल्ली: लॉकडाउन एक सप्ताह और बढ़ा, सीएम केजरीवाल ने बताया सख्त

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में बढ़ा दिया लॅाकडाउन। पहले लॅाकडाउन 10 मई सुबह 6 बजे खत्म होना था। जो की अब बढ़ कर 17 मई सुबह 5 बजे तक हो गया है. लेकिन इस बार सख़्त होगा मामला संक्रमण मामलो में थोड़ी कमी नज़र आ रही है ..लेकिन फिलहाल इसे पूरे तरीके से ढील नहीं दीया जा सकता तो इस पर सरकार ने इस बार बरती सख़्ती…

जिस में मेट्रो सेवा को भी किया गया बंद कल से मेट्रो सेवा को पूरी तरह से स्थगित कर दिया गया है. फिलहाल इस बात की पुष्टी नहीं हुई की बाकी ट्रांसपोर्ट सेवा को भी बंद किया गया है या नहीं लेकिन बताया जा रहा है बाकि सेवाओं को भी कर दिया जाएगा बंद।

जहां दूसरी ओर शादियों पर कोई रोक नहीं लेकिन कम बंदो के साथ शादी करने की दी इजाज़त पहले सरकार ने 50 बंदो तक की छूट दी थी. जो की अब शादियों में सिर्फ 20 बंदो को दी ईजाज़त और कोई भी बैंक्वेट हॅाल या फिर हॅाटल में नहीं कर सकेंगे शादी साथ ही कैट्रिंग, टैंट और डीजे पर भी लगी रोक यदी टैंट, केट्रिंग, डीजे कहीं भी पेमंट दे रखी हो तो उसे करना होगा वापस नहीं तो आपसी सहमती से तय कर सकते हैं.

  • शिवानी गुप्ता /
  • सार्थक अरोड़ा, दिल्ली