• Thu. Mar 28th, 2024

चीन का रॉकेट गिरा हिन्द महासागर और मालदीव के आस-पास!

चीन ने हाल हिं मे एक रॉकेट लॉन्च किया था जिसका नाम लॉन्ग मार्च 5बी वाए 2(long march 5B Y2) को 29 अप्रैल 2021 वेचांग स्पसे लॉन्च सेंटर से लॉन्च किया गया था!

चीन इस रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष मे अपना टियागोंग (TIANGONG) नाम का स्पेस स्टेशन बनाने का प्लान कर रहा था, अगर चीन इस लॉन्च मे सफल हो जाता तो वो 2022 तक स्पेस स्टेशन बने मे कामयाब हो जाता, पर चीन इस रॉकेट को अंतरिक्ष तक पहुचाने मे असफल रहा,

लॉन्च के कुछ देर बाद ही रॉकेट ने अपना नियंत्रण खो दिया,और वैज्ञनीको के कंट्रोल से बाहर हो गया, एक्सपर्ट के मुताबिक, चीनी सरकार को इस बात की पहले से ही जानकारी थी पर इसे लेकर कोई चेतावनी नही जारी की!

चीन मीडिया के मुताबिक अनियंत्रित रॉकेट के मलबा हिंद महासागर और मालदीव के आस पास गिर कर नष्ट हो गया, हालांकि अभी तक ये पता नही लगाया गया है की मलबे के गिरने से आस पास के जगहों मे कितना नुकसान पहुचा है,

एफ.वजीर आलम