• Thu. Apr 25th, 2024

उत्तरप्रदेश: हापुड़ में ट्रक-स्कूल बस एक्सीडेंट

सर्दियों में कुहासे का कहर देखने का मिलता है । यह घटना हापुड़ के संभावती इलाके में हुई जब स्कूल बस जाते समय रास्ते में एक्सीडेंट हुआ तो आसपास के लोग आवाज सुनकर आये तो देखा की बच्चो को गम्भीर रूप से चोट लगी है। इस दुर्घटना के घटित होने पर स्कूल के संचालन शिक्षक पर आरोप लगाया था। दस बजे से स्कूल का समय है फ़िर भी सरकार के आदेशों की अवहेलना करके स्कूल का काम ऐसे ही हो रहा है। इस आदेश को नजरअंदाज करके बच्चों को जल्दी बुला लेते है। इससे पहले भी यूपी से एक ऐसी दुर्घटना सामने आई थी दूध से भरा कंटेनर मस्जिद में टकरा गया था जिसमे ड्राइवर की मृत्यु हो गई थी। अभी के समय में पूरे भारत में सर्द और कड़ाके की ठंड है। यूपी में तो आये दिन दुर्घटनाएं सामने आती है। प्रतिदिन एक न एक व्यक्ति की मृत्यु ठंड के वजह से होती है। ठंड और कोहरे का असर सीधे यातायात पर पड़ती है। अगर बात बिहार की करे तो बिहार मे भी बहुत कड़ाके की ठंडी हो रही हैं। दिल्ली में भी बहुत अधिक ठंड है जैसे सड़को पर गाड़ी चलना मुश्किल हो गया है ऐसे में आप यथासंभव घर में ही रहे।

रिपोर्ट: वंशिका सिंह