• Thu. Mar 28th, 2024

Google Meet पर जल्द दिखाई देगा ये शानदार फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल और क्या होंगे इसके फायदे

Google ला रहा है अपने ऐप में एक शानदार फीचर:

आज के इस दौर में वीडियो कॉलिंग का चलन काफी बढ़ता जा रहा है जिसके बाद लोग वीडियो कॉलिंग ऐप की तलाश में है…किसी ऐसे ऐप की तलाश में है ।जो चलाने में काफी आसान हो और यूजर वीडियो कॉल ओर conference कॉल आसानी से  कर पाए इन सभी के बीच (Google) ने ऑफिशियल roll out कर दिया है।  अपनी नयी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफार्म “Google Meet” बता दें कपनी ने इस से पहले ये घोषणा की थी कि वो इस प्रीमीयम ऐप को सभी यूज़र्स जो G-mail ऐप का इस्तेमाल करते आ-रहें है उनके लिए बिल्कुल मुफ्त कर देंगे

Google Meet अपडेट फीचर :


अपनी ऐप्लीकेशन (Google) मीट में कुछ अपडेट के साथ आने वाला है।यूजर्स के बेहतर एक्सपीरिएंस को बड़ाने और अच्छा करने के लिए गूगल इस अपडेट को लेकर के आ रहा है। गूगल के इस ऐप के जरिए  आप अनलिमिटेड नंबर की Meetings को ऐप में कर सकते है। बात करें (Google) के इस नए फीचर की तो इस अपडेट से पहले आप कॉन्फ्रेंसिंग में सिर्फ 100 Participants को जॉइन करवा सकते है। लेकिन इस अपडेट के साथ आप गूगल लेकर के आ रहा है advanced meet features को ऐप में अपडेट करने  जा रहा है। जहां आप सभी 1,00,000 लोगों को अपने साथ में जोड़ पाएगे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का लुफ्त उठा सकते है। गूगल के इस नए फीचर से आप अन्य डोमेन से भी लोगों को Invite भेज उनके साथ बातचीत कर सकते हैं।

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)