• Thu. Mar 28th, 2024

एप्पल ने की बड़ी घोषणा: एंड्राइड यूज़र्स भी कर सकेंगे फेसटाइम एप को यूज

एड्रॉयड यूजर के लिए होगी खुशखबरि अब एंड्रॉयड यूजर भी कर पाएंगे एप्पल के FaceTime ऐप को यूज WWDC 2021 की शुरूवात 7 जून सोमवार को की गई है. इस इवेंट के दौरान कंपनी ने ये बड़ी घोषणा की है.

एंड्रॉयड यूजर भी कर पाएंगे Face time ऐप को यूज:

एप्पल ने अपने इवेंट के दौरान एक बड़ी घोषणा की है. अब एंड्रॉयड यूजर भी कर पाएंगे एप्पल के FaceTime ऐप को यूज ये ऐप एप्पल IOS के लिए काफी बड़ा और एक्सकलूसिव माना जाता है. कंपनी इसे एंड्रॉयड और वेब के ज़रिए विंडोज के लिए ला रही है. इस पर ये मान ना गल्त नहीं होगा कि ये Face Time ऐप अब Zoom, team और Google Meet जैसे दूसरे ऐप का बी मुकाबला भी करेगा इस बात को कंपनी ने कॉन्फ्रेंस के दौरान कंफर्म किया है.बता दें इस से अब सभी एंड्रॉयड यूजर नॉन ऐपल डिवाइस के साथ Face time मीटींग का लिंक को शेयर कर पाएंगे ऐप्पल द्वारा ये काफी बड़ा बदलाव होगा अब तक ये ऐप सिर्फ एप्पल यूजर में ही काफी प्रच्चलित माना जाता है. इस ऐप्लीकेशन में कंपनी ने कुछ शेड्यूल कॉल जैसे कई फीचर को भी एड किया है.जिस से ये Zoom ऐप से मुकाबला करेगा कंपनी ने एंड्रॉयड यूजर के लिए दूसरे ऐप में शेयर प्ले भी मिलेगा जिस से आप फ्रेंड्स के साथ सिंक होकर मूवी,गाने को देख या सुन पाएंगे इसका रोलआउट कंपनी सितंबर में करेगी।

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।