चेन्नई:तमिलनाडु में बढ़ते कोरोना के दूसरी लहर ने तबाही मचा दी है, हाल ही मे बने मुख्यमंत्री एमके.स्टालिन ने दुःख जताया और कोरोना से निपटने के लिए सख्त कदम उठाते हुए पूरे राज्य मे सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है, यह लॉकडाउन सोमवार यानि 10 मई से लेकर 24 मई तक रहेगा, वहीं इस सम्पूर्ण लॉकडाउन के ऐलान से लोगों में अफरा-तफरी मच गई!
सैकड़ो की तादाद में भीड़: लोग social distancing की धज्जियां उड़ाते नज़र आए, तमिलनाडु के अम्बातुर् नामक जगह पे सब्जी मंडी मे भारी भीड़ लगी, बाजार मे लोग भारी मात्रा मे खरीददारी करते नज़र आए!
रोज़ाना खरीददारी पर रहेगी छुट:
सब्जी और फल की दुकान सुबह के 6 बजे से लेकर दोपहर के 12 बजे तक रहेगी!
वहीं टीकाकरण (vaccination) पुरा दिन रहेगा!
Zomato और swiggi को भी दिए गए टाइम को फॉलो करना पड़ेगा!
एफ.वजीर आलम