• Wed. Apr 24th, 2024

गोल्फ में मामूली अंतर से मेडल जीतने से चूकी अदिति, अब बजरंग-नीरज से उम्मीदें

15वें दिन शनिवार को भारत का गोल्फ में मेडल जीतने का सपना टूट गया। ​महिला गोल्फर अदिति अशोक चौथे और अंतिम राउंड में चौथे स्थान पर रहीं और वह मामूली अंतर से मेडल जीतने से चूक गईं। कुश्ती में बजरंग पूनिया पुरुषों के 65 किग्रा वर्ग के फ्रीस्टाइल स्पर्धा में आज अपना ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला खेलेंगे।​महिला गोल्फर अदिति अशोक चौथे और अंतिम राउंड में चौथे स्थान पर रहीं और वह मामूली अंतर से मेडल जीतने से चूक गईं। ओलंपिक में किसी भी भारतीय का अब तक का यह सबसे बेस्ट प्रदर्शन हैं। अदिति 2016 रियो ओलंपिक में 41वें नंबर पर रहीं थीं।चौथे और अंतिम राउंड में खेल शुरू होने के बाद भारतीय महिला गोल्फर अदिति अशोक चौथे नंबर पर खिसक गई हैं।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)