• Thu. Apr 18th, 2024

रवींद्र जडेजा ने बनाया रिकॉर्ड, बॉथम-कपिल और इमरान के क्लब में हुए शामिल

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन, 2000 रनों और 200 विकेटों का अनोखा डबल बना लिया। ऋषभ पंत के आउट होने के बाद जडेजा मैदान पर उतरे। जब वे ग्राउंड पर आए उस समय टीम इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर से 38 रन पीछे थी। जडेजा ने न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी का कौशल दिखाया बल्कि टीम को बढ़त दिलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।इंग्लैंड के 183 रनों का जवाब देते हुए, भारतीय टीम ने 278 रन बनाए। भारत की तरफ से लोकेश राहुल ने सर्वाधिक 84 रन बनाए। जडेजा ने भी 56 रनों की बहुमूल्य पारी खेली और अंत में शमी, सिराज और बुमराह द्वारा खेली छोटी लेकिन महत्तवपूर्ण पारियों की बदौलत भारत इंग्लैंड पर बढ़त बनाने में कामयाब हो पाया।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)