• Fri. Apr 19th, 2024

मनाली में टूरिस्टों की भीड़ देख बढ़ी केंद्र की टेंशन

जैसे ही हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों में ढील दीं लोग अपनी गाड़ियां लेकर पहाड़ी इलाकों में छुट्टियां मनाने पहुंच गए। जिससे हाईवे पर भारी जाम देखा गया। पहाड़ी इलाकों में होटल और गेस्ट हाउस भर गए हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे ढेरों तस्वीरें घूम रही हैं जिनमें लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के मस्ती के साथ घूमते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद केंद्रे सरकार की चिंता बढ़ गई है।सरकार ने कहा कि कोविड प्रोटेकॉल का उल्लंघन करने वाले लोग संक्रमण को और अधिक बढ़ाएंगे। सरकार ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर ज्यादातर राज्यों में मंद पड़ गई है। हालांकि, कुछ राज्य अब भी दूसरी लहर के बीच में है। जिन इलाकों में कोविड-19 की जांच में 10 प्रतिशत नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है।टीकाकरण की स्थिति पर संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में करीब 73 जिलों में 29 जून से पांच जुलाई तक के सप्ताह में संक्रमण की पुष्टि की दर 10 प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई है। भारत में कोविड के 80 प्रतिशत मामले 14 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 90 जिलों में सामने आए हैं, जिससे यह संकेत मिलता है।कोरोना प्रतिबंधों में ढील के कारण ही बड़े पैमाने पर पर्यटकों की आमद यहां पहुंची, जिसके परिणामस्वरूप नेशनल हाईवेस पर जाम लग गया, रास्तें रुकावटें आईं और राज्य की राजधानी शिमला सहित अधिकांश पर्यटन स्थलों में अभूतपूर्व ट्रैफिक जाम लगा। (फोटो साभार: ANI)

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)